



गुण्डरदेही/छ. ग. शासन के उपमुख्य मंत्री एवम् बालोद जिला के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा को ग्राम किलेपार में मानस गान सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, भाजपा नेता योगेश्वर साहू, संगम मानस परिवार अध्यक्ष परमानंद साहू, आयोजन समिति अध्यक्ष दिलेश्वर साहू, टोमन साहु, तेज़ राम साहू, राजेश्वर साहू उपस्थित थे