महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में प्रभु श्री अरबिद जी की 150 वी जयंती

[adsforwp id="60"]

श्री अरबिद महिला पाठचक्र का दो दिवसीय सम्मेलन योग साधना केन्द्र साधकों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मान विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा अपर्णा राय हेमन्त बारिक रजनीकांत शर्मा सपन सरकार इंद्ररानी घोष सांसद धर्म पत्नी रजनी बघेल जी रही
विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलकत्ता और कंटक उड़िसा के बाद भिलाई में तृतीय राष्ट्रीय श्री अरबिद महिला पाठचक्र सम्मेलन का होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है जिसकी तैयारी काफी दिनों से हो रही थी आज हम जो जीवन जीते हैं उस में आप से ही जानकर आप से ही सीखकर आप से ही मनोबल लेकर आप से ही आशिर्वाद लेकर लगातार हम लगे रहते हैं बड़ी ही उलझन भरी भरी जिंदगी है कुछ बनावटी जिंदगी है कई प्रकार की जिंदगी है मगर ध्येय होना चाहिए समाज खड़ा हैं देश खंडा है देश आगे बढ़े युवाओं को हर बार की जीत होना चाहिए आज नारी देवी स्वरूप है ऐसा कोई क्षेत्र नहीं छुटा है महिलाओं का हर क्षेत्र में उच्च स्थान होना चाहिए नाम आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है हमारी बेटियां बहने इतिहास बना रही है मां के नाम से ही ब्रह्माण्ड की अनुभूति होती है मां के बीना हम भी अधुरे है इस महान परिर्वतन में महिलाओं हमारे परिवार और समाज की केन्द्र बिन्दु हो हमारे समाज में 70/ प्रतिशत से अधिक महिलाएं और बच्चे है जिस परिवार में मां की आध्यात्मिक चेतना जितनी हों विशेष भूमिका निभाती है
प्रभु श्री अरविन्द ने बताया है कि भारत वर्ष सम्पूर्ण विश्व गुरु बनेगा इस महान कार्य भारतीय महिलाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो संपूर्ण भारत की महिलाओं तथा हम सबसे यह जानने कि आवश्यकता है हमारे जीवन के प्रत्येक क्षण और दैनिक जीवन में भगवान को कैसे अपनाया जाए उन्हें अपना मार्गदर्शक कैसे बनाएं जाएं जिस तरह माता कौशल्या तथा अन्य महान माताओं में राम कृष्ण विवेकानंद झांसी की रानी राधा रानी आदि महान आत्माओं की धरती पर जन्म दिया उसी तरह इस देव मुहूर्त में महान आत्माओं को संसार में लाने और आदर्श मां बनने का महान दायित्व महिलाओं पर ही है इस महान कार्य के लिए महिलाओं तथा हम सब की अपनी निम्न प्रकृति कोध,हिसं धमंड वासना ईष्र्या लोभ बुरे विचार आलस्य अविश्वास आदि का त्याग कर करना चाहिए

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]