आज से गोंडपेंड्री में एक दिवसीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता, कल 23 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती, मड़ई मेला , रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

दोपहर 1 बजे से सतनाम शोभायात्रा में धर्मगुरु , युवराज , गुरु नसी साहेब जी का आगमन , आयोजन समिति द्वारा तैयारी पूर्ण

पाटन, पाटन विधानसभा के ग्राम गोंडपेण्ड्री में आज रविवार 22 दिसंबर को एक दिवसीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं प्रतिभागी पंथी पार्टी को 8001 रूपये ,द्वितीय स्थान 5001 रूपये तृतीय स्थान 3001 , चतुर्थ 2001 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। महिला वर्ग के पंथी पार्टी के प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी के लिए प्रथम स्थान 6001 रूपये , द्वितीय 3001 , तृतीय 2001 , चतुर्थ 1001 रूपये नगद दिया जाएगा। दोपहर 1 बजे सतनाम शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें सतनामी समाज के धर्मगुरु , युवराज गुरु नसी साहेब जी भंडारपुरी वाले का आगमन होगा। साथ ही जय सतनाम बाल अखाड़ा नाईट किंग का आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगी। गोंडपेण्ड्री शाम 7 बजे से पंथी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ होंगे। कल 23 दिसंबर सोमवार को परमपूज्य गुरुघसीदास बाबा जी की 268 वी जयंती मनाया जाएगा। रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोकरंग रज्जू मनचला का रंगारंग प्रस्तुति होगी। उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति प्रमुख रामनाथ गायकवाड एवं अमित देशलहरे , चंद्रशेखर ,सहित ग्रामवासी , आयोजन समिति कार्यक्रम तैयारी में लगे हुए है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]