बाबा के बताये सन्देश से लोगो के जीवन मे सुधार हो रहा है, शिक्षा के प्रति रुझान भी _ पवन बंजारे

[adsforwp id="60"]

जोरातराई मे हुआ गुरु घासीदास जयंती एवं लोककला समारोह का भव्य आयोजन

उतई / संत गुरुघासीदास के बताये रास्ते से आज लोगो के जीवन मे सीधा सुधार हो रहा है उसके साथ ही लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहे है, उनके बताये रास्ते सत्य बोलना और चलना, महिलाओ का सम्मान करना ज्यादा कारगार है उक्त बाते जोरातराई मे आयोजित संत गुरुघासीदास जयंती एवं लोककला महोत्सव, के दौरान बतौर अध्यक्षता कर रहे पवन बंजारे ने कही, वही कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप मे प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे उन्होंने बाबा को नमन करते हुए समिति के कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए जयंती की बधाई दिए. विशेष अतिथि तरुण बंजारे ने कहा की बाबा जी के बताये संदेश आज भी महत्वपूर्ण होना बताया, जिसे पालन करने हेतु लोगो से अनुरोध किया. वही महापौर शशि सिन्हा ने आयोजन समिति द्वारा मांगे को पूरा करने का आश्वासन दिया, मंच को जनपद पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष झमित गायकवाड ने भी सम्बोधित किया, मंच संचालन बीरेंद्र टंडन एवं आभार प्रदर्शन भेम शंकर टावरे ने किया

*इन सेवाभावी शिक्षको का हुआ सम्मान*
कार्यक्रम मे सेवाभावी और सेवानिर्वित शिक्षकों का सम्मान किया गया
सेवनिवृत शिक्षक शंकर लाल देशलहरे, बिमला ठाकुर, मधुरानी सरकार सहित शिक्षक मनोज कुमार पटेल, बीरेंद्र टंडन, तीजु राम देशलहरे, केयरभूषण साहू, सहित अन्य शिक्षकों का सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया

*इन सांस्कृतिक प्रस्तुति मे मन मोहा*
लोककला महोत्सव के मुख्य बिंदु के रूप मे राउत नाचा, फाग गीत, चौका आरती, पंडवाणी, लोकझंकार, पंथी जैसे पारम्परिक कलाओ ने लोगो को खूब सांस्कृतिक दर्शन कराया जिसमे लोगो ने लुप्त उठाया

*ये लोग रहे अतिथि के रूप मे शामिल*
कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रुप मे पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता प्रगतिशील सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष पवन बंजारे थे
विशेष अतिथि के रूप मे महापौर शशि सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, समाज सेवी सतीश यादव, धर्मेन्द्र बंजारे, तरुण बंजारे, अभिषेक यादव, सहित

*ये है आयोजन समिति*

आयोजन समिति के अध्यक्ष भेमशंकर टावरे, मनोज बंजारे, तोषण जोशी, कमल रात्रे, राजेश रात्रे, मदन गोपाल बंजारे, लखनु राम सोनवानी, मोतीलाल लहरिया सुरेश कुर्रे, मोहन चतुर्वेदी, खेलन दास, चित्रकला देशलहरे, गजरा बाई, द्रोपती बंजारे रंजीत सिँह, मिलाउ राम, गंगाधर डहरिया
सहित अन्य लोग भी शामिल हुए..!

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]