



दुर्ग जिला अंतर्गत वृताकार सेवा सहकारी समिति तर्रा में छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जहां पर धान खरीदी केंद्र में किसानों का सम्मान छत्तीसगढ़िया किसान गमछा और श्रीफल देकर किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर रहे। विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर,भाजपा नेता कमलेश चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर ग्राम पंचायत के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष गणेशराम चंद्राकार ने किया।
किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों का जो एक एक दाना धान लेने का वादा किया था उसे समय सीमा पर पूर्ण किया जाएगा। साथ ही महतारी वंदन योजना से माताओ को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम भाजपा के विष्णु देव सरकार ने किया है। जन कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुंचाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान गरीब मजदूर लोगों का सपना पूरा हो रहा है। जिससे प्रदेश खुशहाल है डबल इंजन की सरकार में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा। हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे थीम पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है।
इस अवसर पर शोभा राम जगेश्वर,नारायण,दिलेश्वर, महेश,विष्णु,तुलसी,होरीलाल,दुष्यंत,लोकेश,लक्षण,बसंत,चंद्रशेखर,पंकज, भागवती,परमिला साथ ही समिति के स्टॉप और कर्मचारी गण सुपर वाइजर सुभाष वर्मा, अनय चंद्राकर,राघवेंद्र चंद्राकर, दयानंदन साहू,रामसेवक चंद्राकर, कीर्तन कोसे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।