



नगर पंचायत पाटन वार्ड 13 के खोरपा निवासी सिविल कॉन्ट्रैक्टर एवं लावण्या मोबाइल शॉप के संचालक खिलेश टिंकू बंछोर के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्राम के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के बच्चों को न्योता भोज कराकर टिफिन बॉस का वितरण किया गया
जिसमें ग्राम वाशी श्री ढालसिंग वर्मा अंबिका वर्मा कौशल वर्मा लक्ष्मण निर्मल रानी बंछोर गायत्री धुरंधर जयंती श्रीवाश केशव बंछोर दीपक वर्मा एवं शाला के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार साहू,एवं स्टाफ ठाकुर राम यादव भूमिजा देवांगन आशा साहू अनुसुइया बंछोर रोशन देशमुख उपस्थित रहे