



रिपोर्ट — मो. युसुफ खान अंडा -दुर्ग
दुर्ग // दुर्ग जिला पाटन ब्लाक के चर्चित ग्राम पंचायत पतोरा में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव आज पंचों के द्वारा किया गया। पंचों ने अधिकारियों को पूछा कि सरपंच के पद के लिए 2 दिनों में आदेश हो गया। लेकिन वार्ड क्रमांक 9 के पंच के निधन के 12 महीने हो गया है। उसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18 के पंच पुरेन्द्र जांगड़े ने अपने पद से 18 महीने से जनपद में अपना इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आज तक चुनाव क्यों नही हो पाया ?क्या किसी के राजनीतिक दबाव के कारण गांव के लोगो को विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है,? अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन के नियम अनुसार यह चुनाव कराया जा रहा है? वहीं भारतीय जनता पार्टी के बूथ प्रभारी पूरन साहू की पत्नी वार्ड 14 की पंच आरती साहू के प्रस्ताव के रूप में शक्ति केंद्र प्रभारी, पूर्व उपसरपंच, पंच टीकाराम देवांगन एवम समर्थक बूथ प्रभारी, पंच राजीव साहू के समर्थन में अपना नामांकन भरी। दूसरे प्रत्यासी के रूप में वार्ड क्रमांक 4 की तनुजा साहू के प्रस्तावक के रूप में वार्ड क्रमांक 1 के पंच गोपेश साहु समर्थक के रूप में वार्ड क्रमांक 17 के पंच इंदु देशलहरे ने पक्ष रखा। गांव में बहुत ही गहमा गहमी का माहौल रहा।जिसमे 18 पंचों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया । आरती पूरन साहू को 4मत मिले एवम तनुजा साहू को 14 मत मिले, तनुजा साहू 10 मतों से विजयी होकर ग्राम पंचायत पतोरा की कार्यवाहक सरपंच बनी।जिनका फूल माला और गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच घनश्याम साहू, पंच तनुजा साहू, भोलू बंदे, संतोष सोनवानी, तकेश ठाकुर, मालती ठाकुर, रूखमणी ठाकुर , कुमारी साहू, देवसर देवांगन, बिमला बारले, इंदु देशलहरे, प्रतिमा धर्मगुडी, टीकाराम देवांगन, राजीव साहू, आरती साहू, गोपेश साहू आदि उपस्थित रहे।