आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात तेलीगुंडरा,भंसूली(के),जरवाय में भूमिपूजन/लोकार्पण समारोह में होंगे शामिल

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान अंडा ✍🏾——

पाटन // पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने गृह पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेलीगुंडरा,भंसूली(के),जरवाय में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने आज 13 दिसम्बर दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे।उन्होंने तीनों ग्रामों में सामाजिक भवनों,सीसी रोड,कला मंच एवं अन्य अधोसंरचनाओं के लिए करोड़ों की सौगात दी है।जिसका लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा।तीनों ग्राम के सरपंच मनीष पटेल,तुलसी डहरिया,हिरौंदी ठाकुर भव्य तैयारी में लगे हुए हैं।उक्त जानकारी जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने दी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]