महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन की लाभार्थियों का किया गया सम्मान

[adsforwp id="60"]

रिपोर्ट – मो. युसुफ खान अंडा —–

दुर्ग // कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी,जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के जाम्बुलकर एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा के मार्गदर्शन मे परियोजना दुर्ग ग्रामीण के सेक्टर रसमड़ा मे आज ग्राम महमरा और रसमड़ा मे छत्तीसगढ़ शासन के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे महतारी वंदन की लाभार्थियों का सम्मान ग़ुलाल लगा कर किया गया।
और महिलाओं को विभाग की योजनाओं की जानकारी पर्यवेक्षक शशि रैदास द्वारा.दी गईं ।कुपोषण के सम्बन्ध मे चर्चा की गईं महिलाओं ने भी महतारी वंदन योजना की राशि से बेटियों के लिए खाता खोलने की जानकारी दी एवं अपने व बच्चों के स्वास्थ्य व बच्चे की शिक्षा पर खर्च करना बताया । इस अवसर पर महिलाओं की कुर्सी दौड़ व सभी 24 केंद्रों मे बच्चों की कुर्सी दौड़ कराई गईं।

जिसमे ग्राम महमरा मे सरपंच,खेमिन निषाद पंच लीला निषाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता निषाद, गिरजा देवांगन ग्राम रसमड़ा मे पर्यवेक्षक शशि रैदास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी गुप्ता, राधा निर्मलकर, जानकी निषाद, लता यादव सहायिका नीलम व अन्य महिलायें उपस्थित रही ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]