मचांदुर मे विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान अंडा ——

अंडा // संचनालय आयुष रायपुर के निर्देशन एव जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय खोपली द्वारा विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम मचांदुर में किया गया।जिसमें ग्राम सरपंच दिलीप कुमार साहू, पंच प्रवीण यदु, श्रीमती फुलेश्वरी देवांगन एवं वरिष्ठ नागरिक दयालु राम यादव द्वारा भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर आयुर्वेद की उपयोगिता पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रामस्वरूप मरकाम, डॉ समलित ठाकुर, डॉ टिकेश्वरी गणवीर, डॉ शिवानी सिंह, डॉ सुकांत भूनिया,डॉ जितेन्द्र कामडे,नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती दीपलता कनेरिया,लेब टेक्नीशियन श्रीमती रामेश्वरी यादव फार्मासिस्ट मणिराम सिन्हा, श्रीमती संगीता कोठारी, महेश बंजारे , औषधालय सेवक प्रकाश राजपूत, राजू यादव, नितिन बैस एवं सचिन शर्मा एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सरला खोबरागड़े तथा उमाकांत साहू ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में 402 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 253 महिला व 149 पुरुष शामिल हैं।52 मरीजों को होम्योपैथी औषधि प्रदान की गई एव 45 लाभार्थियों का नेत्र परीक्षण भी किया गया जिनमें 11 मोतियाबिंद के रोगी पाएं गये तथा 70 ग्रामीणों का मधुमेह परीक्षण किया गया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]