



रिपोर्ट — मो.युसुफ खान अंडा —-
सच्चा लीडर वही है जो समस्या को हावी न होने दे, अपने लोगो को समस्या से निपटने के लिए प्रेरित करे। तथा समस्या के साथ साथ समाधानों पर बात करे। ऐसे ही ग्राम अंडा के युवा प्रशांत साहू ने 12 दिसंबर को मंचादुर में आयोजित, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्रभारी अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों की संख्या को बढ़ाया जाए। साहू ने बताया कि ग्राम अंडा में वर्तमान में नया प्रधानमंत्री आवास 20 लोगो का आया है, लेकिन यहां कई जरूरतमंद लोग है जो पात्र है और उन्हें जरूरत भी है। कई लोग बेघर हो गए है। मजबूरन उन्हें सरकारी भवनों का सहारा लेना पड़ रहा है। कई ऐसे है जिनके पास घर तो है लेकिन उस में डर है कि कोई अनहोनी न हो। किसी का घर में सिर्फ एक ही रूम बचा है, इन लोगो के पास मजदूरी के अलावा कोई साधन भी नही है। ऐसे लोगो को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलना बहुत ही आवश्यक है। इस बात की जानकारी आवास देखने आए अधिकारियों को भी मौखिक रूप प्रशांत द्वारा दिया गया है। शासन, प्रशासन से अनुरोध है कि ग्राम अंडा में पीएम आवास की संख्या को बढ़ाकर गरीब कल्याण की दिशा में कार्य करते हुए लोगो का ज्यादा से ज्यादा पक्की घर में बनाने में मदद करे।