



मो. युसुफ खान अंडा —–
अंडा / दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के गांव जोरातराई में उन्नीस दिसम्बर से दो दिवसीय संत शिरोमणि गुरु’घासीदास जयंती समारोह व छग लोककला उत्सब का आयोजन किया गया है।भेमशंकर टावरे (अध्यक्ष सतनामी समाज जोरातराई)ने बताया की 19 दिसम्बर की सन्ध्या 4 बजे छग लोककला उत्सव से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।अतिथियो का आगमन संध्या 6 बजे होगा। 20 दिसम्बर की सन्ध्या 4 बजे पालो चढ़ाव का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे।अध्यक्षता पवन बंजारे (जिला अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज दुर्ग)करेगे।विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि सिन्हा (महापौर रिसाली निगम) सतीश यादव (समाज सेवी) दिवाकर गायकवाड़ (पूर्व अध्यक्ष गुरु घासीदास सेवा समिति उतई) धर्मेन्द्र बंजारे(वरिष्ठ कांग्रेस नेता)नितीश कुमार गेण्ड्रे (सीजी किंग छाया विधायक) रोहित धनकर (पार्षद, वार्ड क्र. 36) तरुण बंजारे (पूर्व एल्डरमेन) अभिषेक यादव (समाज सेवी) होंगे।कार्यक्रम में
वरिष्ठजन एवं समाजिकजनो का सम्मान होगा।जिसमे शंकर लाल देशलहरे (से.नि. शिक्षक), श्रीमती बिमला ठाकुर (से.नि. शिक्षक), बिरेन्द्र टंडन (लोककलाकार), श्रीमती मधुरानी सरकार (से.नि. आगनबाड़ी कार्यकर्ता) हेमन्त खिलारी (लोककलालकार), मनोज कुमार पटेल (शिक्षक) प्रमुख़ है। लोककला उत्सब के तहत झमाझम प्रस्तुति की चौका, पण्डवानी (चेतन देवांगन कृत),राऊत नाचा, सुवा नृत्य, लोक झंकार (बिरेन्द्र टंडन एवं साथी) एकता फाग मंडली (ओंकार नाथ एवं साथी), रंगारंग प्रस्तुति. पंथी पार्टी, टिकरी (अर्जुंदा) की मनमोहक प्रस्तुति होगी ।