आज से आलबरस में खेल महोत्सव का शुभारंभ

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान अंडा —-

अंडा // दुर्ग जिला अंतर्गत ग्राम आलबरस में शानदार द्वितीय वर्ष शहीद वीर भगत सिंह खेल क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आलबरस में एकदिवसीय बालक/ बालिकाओं का मैराथन दौड़ व खो- खो / गोला फेंक चैंपियनशिप शीतला मंदिर खेल मैदान में आज 8 दिसंबर 2024 रविवार सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है ।इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी मैराथन व खो खो/ गोला फेंक चैंपियनशिप में बालक/बालिका भाग लेंगे विजेता खिलाड़ियों को क्रमानुसार पुरुस्कार दिया जाएगा। ।प्रथम से लेकर दसवां इनाम तक खो खो व मैराथन दौड़ / गोला फेंक के सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न दिया जाएगा ।यह आयोजन शहीद वीर भगत सिंह खेल क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा ।

कार्यक्रम शुभारंभ के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व अध्यक्षता श्रीमती आशा प्यारेलाल देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत आलबरस, विशेष अतिथि केशव बंटी हरमुख, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण विभाग एवं समस्त फौजी परिवार, रोशन देशमुख पूर्व उपसरपंच आलबरस , क्षितिज चंद्राकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रूपेश देशमुख जनपद सदस्य, जयंत देशमुख यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण, टिकेश्वरी देशमुख जनपद सदस्य, कामेश साहू छत्तीसगढ़ क्रांति , प्रदीप चंद्राकर पूर्व सभापति जनपद पंचायत दुर्ग ,लोमस चंद्राकर उप सरपंच ग्राम पंचायत कुथरेल, दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ता ,डालाराम देशमुख बूथ अध्यक्ष आलबरस, देवीसिंह देशमुख सेंटरिंग ठेकेदार ,राजकुमार देशमुख सचिव ग्राम पंचायत आलबरस ,शेषनारायण चंद्रवंशी सचिव तिरगा झोला ,विश्वनाथ धीवर ,राज स्पोर्ट्स अंडा, साथ ही समापन के मुख्य अतिथि होंगे ललित चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण विधायक व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्रीमती आशा प्यारेलाल देशमुख सरपंच , हेमंत देशमुख उपसरपंच आलबरस , विशेष अतिथि श्रीमती माया बेलचंदन जिला पंचायत सदस्य , गिरीश देशमुख, अंजोरा मंडल अध्यक्ष , लक्ष्मण देशमुख उपाध्यक्ष अंजोरा मंडल, पुराण देशमुख महामंत्री भाजपा, लिकेश्वर देशमुख अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अंजोरा मंडल , राजकुमार देशमुख, सचिव शेषनारायण चंद्रवंशी सचिव तिरगा झोला ,प्रताप यादव समिति अध्यक्ष आलबरस, भैया लाल साहू समिति अध्यक्ष निकुम ,अशोक हरमुख बूथ अध्यक्ष भाजपा, ओमेश बिसेन भारतीय गौ क्रांति ,रामलोचन तिवारी विहिप बजरंग दल व साथी हैप्पी फटाका आंनर एवं समस्त ग्रामवासी आलबरस उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम के सदस्यगण व अध्यक्ष राजा देशमुख कोषाध्यक्ष संजय नेताम सचिव योगेंद्र कोसरे उपाध्यक्ष हेमंत देशमुख, जय कुमार देशमुख , उपकप्तान नीतू साहू वर्षा निषाद ,संरक्षक टूमेद्रा सोनू हरिशंकर देशमुख ,गोपी देशमुख खेमराज पारकर,रुस्तम, कप्तान उमा देशमुख ,गणेश्वर पारकर मार्गदर्शक पीलू पारकर , होलकर पारकर व्यवस्थापक रोशन देशमुख देवी देशमुख डालाराम देशमुख रूपेश रूपु देशमुख माया बेलचंदन
यह जानकारी समिति के समिति के अध्यक्ष सोनू देशमुख और राजा देशमुख ने दी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]