ग्राम पंचायत सेलूद में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण आज

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान अंडा —-

पाटन विधानसभा व पाटन ब्लाक के ग्राम् पंचायत सेलूद में 8 दिसम्बर की दोपहर 12 बजे से मां कर्मा भवन में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण होगा।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सेलूद की सरपंच श्रीमतीं खेमिन साहु करेगी । विसेश अतिथि जनपद सदस्य खिलेश बबलू मार्कण्डेय होंगे। साथ ही शाम 4 बजे से लोकार्पण मितानींन व आंगन बॉडी कार्यकर्ता सम्मान समारोह का भी आयोजन रखा गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं हर्षालोकमणी चन्द्राकर करेंगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]