



मो. युसुफ खान अंडा —-
पाटन विधानसभा व पाटन ब्लाक के ग्राम् पंचायत सेलूद में 8 दिसम्बर की दोपहर 12 बजे से मां कर्मा भवन में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण होगा।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सेलूद की सरपंच श्रीमतीं खेमिन साहु करेगी । विसेश अतिथि जनपद सदस्य खिलेश बबलू मार्कण्डेय होंगे। साथ ही शाम 4 बजे से लोकार्पण मितानींन व आंगन बॉडी कार्यकर्ता सम्मान समारोह का भी आयोजन रखा गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं हर्षालोकमणी चन्द्राकर करेंगी।