



दुर्ग जिला के युवा समाज सेवी कराते प्रशिक्षक एवं कथा वाचक श्री हरीश साहू का चयन इस वर्ष का भगवान बुद्ध नेशनल फेलोसिप अवार्ड के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष श्री जी. आर. बंजारे “ज्वाला ” के अनुसंशा पर किया गया प्रांताध्यक्ष ने बताया कि आगामी 8 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के पंचशील आश्रम झरौड़ा गांव ,(बुराड़ी के पास ) में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 40 वे राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है ,
जिसमे देश के सभी राज्यों के सभी भाषाओं के दलितोथान में जुटे दलित साहित्यकार ,पत्रकार , लेखक , संपादक , लोक कलाकार , समाज सेवी आदि भाग लेंगे जो दलितोथान विषयो पर विचार विमर्श करेंगे ।
प्रांताध्यक्ष के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश से 18 विशिष्ट प्रतिभाएं जिसमे दुर्ग जिले से श्री हरीश साहू , श्री रामकुमार साहू , रायपुर जिले से डॉ. वेदलाल साहू , श्री मति रीना साहू , श्री रविकुमार साहू , श्री संकरलाल साहू , श्री रमेश कुमार साहू , श्री मति राजकुमारी साहू , बलौदा बाजार से श्री महादेव प्रसाद जायसवाल ,श्री योगेश्वर कुमार साहू , श्री तुलसी प्रसाद साहू , श्री विनोद कुमार चेलक , श्री चंद्रशेखर सांडे , श्री कन्हैया लाल सोनवानी , श्री मनोज कुमार जातगर , श्री पुनिदास अजगले , सारंगढ़ बिलाई गढ़ से श्री पवन कुमार साहू , सभी प्रतिभावन दिल्ली में सम्मानित होंगे ।
उल्लेखनीय है कि श्री हरीश साहू ग्राम उरला (बी एम वाय) तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी एक कुशल कराते प्रशिक्षक युवा उत्साही समाज सेवी के अलावा प्रसिद्ध कथा वाचक है छत्तीसगढ़ प्रदेश से एक मात्र भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2024 से अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सोहन पाल सुमनाक्षर के हाथो दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा ज्ञात हो कि सभी 18 प्रतिभाएं राष्ट्रपति पुरुस्कृत आदर्श शिक्षक श्री संजय कुमार मैथिल (भिलाई) के मार्ग दर्शन में उक्त सम्मेलन में शामिल होंगे ।