जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 सेजेस सेजूद खेल मैदान में सम्पादित,सामूहिक लोकगीत, एकल लोक गीत, सामूहिक लोक नृत्य एवं लोक गायन, तात्कालिक भाषण, कविता, कहानी लेखन, कृषि उत्पाद, विज्ञान मेला का हुआ आयोजन

[adsforwp id="60"]

छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष वि.खं. से लेकर राष्ट्रीय स्तर के लिए युवा उत्सव का आयोजन पुरे प्रदेश मे किया जाता है इसी क्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सेजस सेलूद खेल मैदान में किया गया।
जिसमें विभिन्न विधाओं का प्रतिस्पर्धा रखा गया। जिसमें सामूहिक लोकगीत, एकल लोक गीत, सामूहिक लोक नृत्य एवं लोक गायन, तात्कालिक भाषण, कविता, कहानी लेखन, कृषि उत्पाद, विज्ञान मेला
चित्रकला का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रतिभागी बड़े उत्साह ले भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि श्रीमति खेमीन साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद , अध्यक्षता श्री. एन. पी. देशकर प्राचार्य सेजस सेलूद, श्रीमती एम. बी. बंजारे उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया । उत्साहित प्रतिभागीयो ने सभी विधाओं में भाग लेकर अपना प्रतिभा मनवाया है ।
जिसका परिणाम इस प्रकार है-
*सामूहिक लोकगीत* – *प्रथम*
सुमन जोशी एवं साथी (धंमधा)
*द्वितीय* -मोना साहू एवं साथी (पाटन )
*लोक नृत्य एकल*
*प्रथम* – मोना साहू पाटन
*एकल लोकगीत* *प्रथम**
भूमिका साहू (मतवारी दुर्ग)
*द्वितीय* – सुभाष साहू (धंमधा)
*लोक नित्य*
*प्रथम* मोना साहू एवं साथी पाटन
*तात्कालिक भाषण* –
*प्रथम* -दीपांशु नेताम भिलाई
*द्वितीय* शुभम धमधा
*कविता* *प्रथम* -निखिल चतुर्वेदी पाटन
*द्वितीय* कुमारी रितु कुंभकार दुर्ग *चित्रकला** – *प्रथम*
तेजस साहू पाटन *कहानी लेखन** *प्रथम* अंजलि ध्रुव पाटन *द्वितीय* खुशी ठाकुर धमधा *हस्तशिल्प* *प्रथम* कंचन चंद्राकर दुर्ग *द्वितीय* सुनील डेहरिया पाटन *विज्ञान मेला* *प्रथम* पाटन *कृषि* *उत्पादन* *प्रथम* पाटन।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने

में जिनका सहयोग रहा श्री विलयम लकरा सहा. संचालक दुर्ग- श्री पोखन लाल साहू नोडल अधिकारी, *निर्णायक गण* श्रीमती नंदनी यदु, श्रीमती रामेश्वरी, श्री भगवती प्रसाद बनपेला, श्री पियाली सेन जी ने किया। श्रीमति एस देवदास वि.खं.कीड़ा प्रभारी (पाटन), श्री अशोक रिंगरी वि.खं.कीड़ा प्रभारी (दुर्ग) ,श्री कौशलेंद्र पटेल वि.खं.कीड़ा प्रभारी (धमधा) श्री जयंत वर्मा, बालाराम साहू, संजय निषाद, डॉ नरेश कुमार साहू, सोलेन साहू, यितेश साहू , ललित साहू,श्रीमती उषा श्रीरंगे, श्रीमती नीता सोनी, आभार प्रदर्शन श्री प्रदीप भुवाल (खेल एवं युवा कल्याण विभाग)एवं मंच संचालन नरोत्तम साहू ने किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]