



गुण्डरदेही/भारतीय जनता पार्टी मण्डल गुण्डरदेही के शक्ति केन्द्र अचौद में मण्डल महामंत्री थानसिंह मंडावी एवम मण्डल के मिडिया प्रभारी मोपेंद्र साहू के मार्गदर्शन में बूथ स्तर का चुनाव निर्विरोध हुआ जिसमें कुथरेल बूथ क्रमांक 240 में भगवानसिंह साहू एवम मासूल बूथ क्रमांक 245 में ताराचंद साहू को अध्यक्ष बनाया गया एवम बूथ सचिव विक्रांत सोनबोईर, दीपक साहू को चुना गया इसके अतिरिक्त 15 पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों का चयन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता दुलार सिंह ठाकुर, डब्लू साहू,केशव राम साहू, ओमेश्वर साहू, वासुदेव साहू, इंदरमन साहू, मुकेश साहू, दीपक साहूपवन साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे