



राष्ट्रीय स्कूल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में 9 तारीख से लेकर 13 तारीख तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें सेजस की छात्रा रोशनी साहू और तनुजा का चयन छत्तीसगढ़ स्कूल टीम के लिए किया गया है
छात्राओं की इस उपलब्धि पर दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल, स्कूल के प्राचार्य श्री जेपी पांडे, सेजस घूघूवा के प्राचार्य के के पहरी व्यायाम शिक्षक जयंत वर्मा, पोखन साहू,संतोष यादव,हितेश साहू,संजय निषाद,बलराम साहू,शाला के समस्त शिक्षक स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी