किसान नेता ढालेश साहु ने किसानो क़ी समस्याओं को लेकर किया विधायक ललित चंद्राकर से मुलाक़ात

[adsforwp id="60"]

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक से की मुलाकात

दूर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम रिसामा व अंडा के किसान नेता ढालेश साहु व अन्य किसानो ने किसानों की धान बेचने हो रही समस्याओं के समाधान हेतु दूर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर से की मुलाकात।उन्होने विधायक को बताया की ऑनलाइन टोकन की समस्या व धान खरीदी में हो रही अन्तर की राशि का भुगतान में देरी व बेमौसम बरसात जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर से उनके निजी निवास में मुलाकात की। विधायक ने जल्द ही विभिन्न समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में हो रही धान खरीदी की विभिन्न समस्याओं को तत्काल निराकरण करते हुए किसानों को राहत देते की बात कही है ।ऑनलाइन टोकन खोलने पर टोकन कटता नहीं है, और टोकन दिनांक आगे पीछे दिखाता है, इससे किसान आश्चर्यचकित है कि टोकन कौन से दिनांक तक पूरा हो गया है, और आगे कौन से दिनांक में टोकन कटेगा पता नहीं। अंतर की राशि के भुगतान को जल्द ही किसानों के खाते में डालने की बात कही गई।बेमौसम बरसात की संभावनाओं ने किसानों को तकलीफ में डाल दिया है, और ऊपर से धान खरीदी बिक्री की उचित प्रबंध न होने के कारण किसानों को विभिन्न समस्याओं में डाल दिया है। विधायक ने आश्वासन की जल्द ही विभिन्न समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा,। किसानों की ओर से बालाराम, प्रशांत साहू व ढालेश साहू ने मुलाकात किया।

मो. यूसुफ़ खान अंडा —-

BS6 बाईको का अत्याधुनिक मशीन द्वारा सुधार व सेंसर अपडेट किया जाता है. सम्पर्क अनिल ऑटो पार्ट्स पाटन 9479040129

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]