



मो. युसुफ खान अंडा —
नगर पंचायत उतई एवं उमरपोटी में 1 फरवरी और 2 फरवरी 2025 को जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल की एक से बढ़कर एक विधाओं के कलाकार करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन। दो दिवसीय रामायण एवं लोक महोत्सव की तैयारी हेतु बैठक रखी गई थी।जिसमें सर्व समिति से एक और दो फरवरी को कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश स्तर के बहुत ही लोकप्रिय मानस मंडली, फाग, हास्य , जस झांकी, सुवा नृत्य,पंडवानी बस्तरिया झांकी आदि लोकप्रिय कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में रामायण उत्सव समिति उतई के सदस्य प्रहलाद वर्मा, वीरेन्द्र गोस्वामी ,मुकेश साहू ,रोशन साहू नारायण साहू, उमरपोटी से उमाशंकर, नरेश यादव, उमेश साहू ,चिंताराम साहू ,यशवंत कुमार, सुमेर दास ,नोहर व अन्य सदस्य उपस्थित थे।