



गुण्डरदेही/ भारतीय जनता पार्टी मण्डल गुण्डरदेही के शक्ति केन्द्र कचांदुर के अंतर्गत ग्राम साजा में बूथ क्रमांक 219 , ग्राम देवरी (क) बूथ क्रमांक 218, ग्राम खर्रा बूथ क्रमांक 182 में बूथ कमेटीकी गठन किया गया जिसमें साजा बूथ में पुरानिक साहू , देवरी बूथ में छत्रपाल देशमुख, खर्रा बूथ में पूना राम देशमुख को सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्ष बनाया गया एवम बूथ सचिव टीका राम साहू, तामेश्वर साहू, घनेद्र तिवारी को बनाया गया।
शक्ति केन्द्र प्रभारी थानसिंह मंडावी, सह प्रभारी देवकुमार साहू के मार्गदर्शन में बूथ कमेटी का गठन किया गया जिसमें 25 सदस्यों को सर्व सम्मति से बनाया गया। इस अवसर पर प्रेमा बाई देशमुख, ममता तिवारी, अजय देशमुख, टहल सिंह चंद्राकर, गीतेश देशमुख, थलेश चंद्राकर, गजेन्द्र साहू, जयपाल साहू, लेख राम साहू, चुम्मन साहू, डामेंद्र सेन, नागेंद्र साहू, सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे