सोसाइटीयों में धान बेचने टोकन कटाने के लिए भटक रहे किसान — प्रशांत साहू

[adsforwp id="60"]

मो. युसूफ खान —

अंडा // ग्राम अंडा के युवा नेता प्रशांत साहू ने बताया कि सोसायटी में किसान टोकन के लिए भटक रहे है। सरकार द्वारा टोकन को ऑनलाइन किया गया है। जो कि किसानों के लिए सरदर्द बना हुआ है,। किसान रोज अपना काम छोड़कर सोसायाटी के चक्कर लगा रहे है। किसानों के साथ मैं भी लगातार 5 दिन तक सुसाइटी में ऑनलाइन तरीके से टोकन कटवाने की कोशिश किया। मगर सफल नहीं हो सका। तब 1 दिसंबर को हो जायेगा ऐसा आश्वाशन वहां के कर्मचारियों द्वारा दिया गया लेकिन आज 1 दिसंबर दिन रविवार को भी सब किसान सोसायटी पहुंचे सुबह से 12 बजे तक एक भी टोकन नही कट सका। कई किसान इस बदहाल व्यवस्था से रूष्ट होकर अपने अपने घर लौट गए और कुछ किसान उम्मीद लगाये बैठे रहे। लेकिन उन्हें भी निराश होकर लौटना पड़ा। उस समय वहां पर उपस्थित किसान घनश्याम साहू, भेखमणि निर्मलकर, दुर्वासा चंद्राकर, दीनदयाल साहू, फेकूराम चंद्राकर, संदीप देशमुख, गुहाराम निर्मलकर, लेखराम निर्मलकर, देवेंद्र सिन्हा और अन्य बहुत से किसान उपस्थित थे।

इस परिस्थिति को देखते हुए किसानों को टोकन कटाने में हो रहीअसुविधा को देखते हुए सरकार को अपने ऑनलाइन टोकन कटवाने वाले सिस्टम में थोड़ा परिवर्तन करने की आवश्यकता है। टोकन ऑनलाइन ही काटा जाए परंतु ऑनलाइन का अधिकार सोसायटी को ही दिया जाए ।और किसानों को उनके ऑनलाइन के लिए जरूरी दस्तावेज का फोटोकापी जमा करवाकर किसी दिन तारीख तय करके 1 सप्ताह पहले उसे ऑनलाइन करने के लिए बुलाया जाए, जिससे किसानों को बार बार काम बंद करके आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगा ।और भटकने से भी बच जायेंगे और इस व्यस्था से सोसाइटी में भीड़ भी नहीं होगी ।और आराम से सुचारू रूप से धान खरीदी संचालित किया जा सकता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]