



चक्रवाती तूफान का असर पुरे छत्तीसगढ़ मे दिख रहा है. कंही बादल छाए है तो कंही कड़ाके क़ी ठण्ड, तो कंही हल्की पानी क़ी बौछारे हों रही है. आज दोपहर से मौसम ने करवट बदली है, जिसके चलते किसान चिंतित है, बहुतायत धान अभी खेतो मे हो पड़े है. तो कुछ सोसायटी मे, खुले मे होने के कारण धान खराब होने क़ी कगार पर है. आज दोपहर से हो अलग अलग जगहो पर हल्की हल्की बारिश हों रही है.शाम से पाटन मे भी हल्की फुहार युक्त बारिश शुरू हों गईं है.