पाटन मे हुआ निः शुल्क जांच शिविर, निशुल्क दवा का वितरण ,संचालक किशोर मेडिकल स्टोर डॉ निलय मोझरकर के द्वारा किया गया आयोजन

[adsforwp id="60"]

निःशुल्क जांच शिविर में अतिथि के रूप में पाटन नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले जी भाजपा नगर अध्यक्ष होरी लाल देवांगन जी पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दामोदर चक्रघारी जी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मिलन देवांगन जी संचालक किशोर मेडिकल स्टोर्स डॉ निलय मोझरकर जी बच्चों का निःशुल्क जांच किया एवं दवाई भी निः शुल्क दिया गया
बच्चों में मानसिक विकार शारीरिक ग्रोथ संबंधी समस्या बच्चों की व्यवहारिक समस्याएं जैसे खाना नहीं खाना गुस्सा करना समय पर बोलना शुरू नहीं करना हाइट नहीं बढ़ाना मां का दूध पीने में समस्या सर्दी खांसी निमोनिया बुखार दस्त एवं संपूर्ण निःशुल्क जांच किया गया संचालक किशोर मेडिकल स्टोर मंडी परिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पाटन जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]