प्रधान पाठक का सेवानिवृत होने पर किया गया सम्मान

[adsforwp id="60"]

भिलाई -3 -संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में शासकीय प्राथमिक शाला जी केबिन चरोदा के प्रधान पाठक सुरेश कुमार चिंचूलकर का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर लोकेश कौशिक सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला जी के बिन चरोदा उपस्थित रहे साथ में संत कबीर स्कूल के संत कबीर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मैम मुनाली पाल कविता पाटिल, उपासना हरपाल ,रक्षा दुर्गा, यशिका कश्यप मैम, संत कबीर पब्लिक स्कूल के संचालक दयादास साहू, उपस्थित रहे, श्री सुरेश चिंचुलकर जी प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला जी केबिन चरोदा, ने 42. वर्ष कार्य करने के बाद अब सेवा निर्वित्त हों रहे हैं।इस अवसर पर स्कूल में उनका सम्मान किया गया, श्री फल, फूल गुलदस्ता, सरस्वती माता जी की फोटो भेट कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे भी शामिल रहे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]