



अंडा / दुर्ग // ग्राम पंचायत विनायकपुर के हायर सेकेंड्री स्कूल में बालक/बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अंतर्गत शपथ दिलवाया गया, बालक बालिकाओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी गई ।एवं समाज में बाल विवाह न हो इसके लिए जागरुकता लाने में बालक बालिकाओं को जिम्मेदारी निभाने प्रेरित किया गया! बालक बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने शिक्षा को पहली प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर चर्चा किया गया ।अन्य ग्राम पंचायत निकुम, आमटी, अंडा, मतवारी, जंजगिरी में ग्राम सभा का आयोजन हुआ,शपथ ग्रहण के साथ ही बाल विवाह न होने देने एवं कहीं पर बाल विवाह होने की जानकारी मिलने पर बाल विवाह रोकने पहल करने तथा इसकी सूचना विभाग को देने की जिम्मेदारी समझने प्रेरित किया गया,। ग्राम सभा में सरपंच,जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित हुए।
एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491