सेवा सहकारी समिति मचांदुर प क्र 3317 शाखा में प्राधिकृत अधिकारी के रूप में फलेंद्र सिंह राजपूत ने पदभार ग्रहण किया

[adsforwp id="60"]

अंडा // सेवा सहकारी समिति मचांदुर पंजीयन क्रमांक 3317 में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी फलेंद्र सिंह राजपूत के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन समिति मचांदुर सोसायटी प्रांगण में किया गया। पदभार ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष उतई फत्तेलाल वर्मा,विशिष्ट अतिथि मचांदुर सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,भाजयुमों महामंत्री करण सेन,भाजयुमों महामंत्री डिलेश साहू,भाजयुमों उपाध्यक्ष शुभम वर्मा,सहित अन्य अतिथि शामिल हुवे। मुख्य अतिथि फत्तेलाल वर्मा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव पूर्व जो घोषणा किए थे उसी मंशास्वरूप धान की खरीदी की जा रही है। राज्य की भाजपा सरकार किसानों की हितैषी सरकार है नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को बधाई देते हुए सहकारिता के मूल उद्देश्य सब मिलजुलकर कार्य करने एक आदर्श सोसायटी के रूप में कार्य किए जाने की बात कही। नवनियुक्त प्राधिकारी फलेंद्र सिंह राजपूत,ने कहा आप सभी के सहयोग से शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुवे किसानों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करूँगा। साथ मे वरिष्ठ नेताओं का आभार,माननीय सांसद विजय बघेल जी,दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी,जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा जी,मंडल अध्यक्ष श्री फत्तेलाल वर्मा जी। कार्यक्रम का आभार सहायक प्रबंधक श्री अश्वनी साहू ने किया। कार्यक्रम का संचालन खुमेश यदु ने किया। इस अवसर पर,ननकू यदु,हलधर साहू,पवन चंद्राकर,जसलोक साहू,योगेश पटेल,दयालूराम यादव,लेखराम साहू,लोकेश्वर चंद्राकर,हिरामन साहू,राजेश सिंह बैंस, दीनदयाल साहू,आदित्य सिंह राजपूत, अशोक देवांगन,रमेश साहू,गंगदेव साहू,सुरेश यदु, पूरन यादव,भोजराम साहू,फगुराम देवांगन,मंतराम यादव,सुखराम पटेल,बलराम निर्मलकर, तुकाराम साहू,ललित पटेल,दिलीप सैंडिल,रश्मि साहू,इकबाल खान,पुष्प भारती, हेमचंद यादव,ओंकार साहू,निरंजन सिंह राजपूत,गणपत साहू,संतोष सपहा,पिलेश्वर ओझा,रेमन पटेल,प्रेम लाल देवांगन,सहित सैकड़ों की संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

एम डी युसूफ ✍🏾
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]