श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर राम जन्मोत्सव पर उमड़ी भीड़

[adsforwp id="60"]

तीन दिवसीय संगीतमय रामकथा के द्वितीय दिवस में सर्वप्रथम सभी देवी देवताओं के तैलचित्र पर अहिवारा विधानसभा कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विजय साहू ने माल्यार्पण किया ।
विशेष अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री खेमराज बाकुरे,पूर्व पार्षद राम सूर्यवंशी, तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा के अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ नीलेश साहू ने अमृतमय राम कथा का रसपान किया।कथा वाचक बाल व्यास हरिश साहू के मुखारबिंद से श्री रामकथा के अंतर्गत राम जन्मोत्सव,राम सीता विवाह, राम बनवास, निषाद राज गुहा केवट प्रसंग के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर विजय साहू ने कहा कि राम कथा सुनने का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं होता और जहां कहीं भी राम कथा होता है वहा की पावन धरा पुण्य हो जाती है और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इसी ग्राम का ही पुत्र हूं और आज मै धन्य हो गया । इसी कड़ी में खेमराज बांकुरे ने कहा कि रामकथा के माध्यम से समाज में एकता का संदेश जाता है। राम कथा के माध्यम से घर-घर में संस्कार पहुंचता है। एक आदर्श बालक कैसा होना चाहिए,एक आदर्श बहू कैसे होना चाहिए, एक आदर्श भाई कैसे होना चाहिए यह सब हमें राम कथा से सीखने को मिलता है। राम कथा के शुभ अवसर पर जय अंबे साड़ी सेंटर उतई के संचालक खोपली वाले ताराचंद साहू जी द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में हलवा का भोग प्रसाद वितरण किया गया।
राम कथा में आज राम जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तजनो को काके पानी विशेष रूप से पिलाया गया। वही राम वनवास के प्रसंग पर श्रोतागण के आंसू निकल गए । इस अवसर पर परीक्षेत्रीय साहू संघ भिलाई -3 के अध्यक्ष अंगद राम साहू, पूर्व अध्यक्ष दया दास साहू, परीक्षेत्रीय साहू संघ उरला के पूर्व अध्यक्ष दीपक साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सोहन साहू पूर्व सैनिक, जिला साहू संघ के सह सचिव रामकुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। राम कथा के पारायण करता पंडित नीलकमल शर्मा धमतरी वाले एवं ग्राम पुरोहित पंडित समीर शर्मा ने विधि विधान से आरती संपन्न कराया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संजय मैथिल ने किया।कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष लेखराम साहू,भानु पटेल, पदुम नगर के स्थानीय अध्यक्ष फिरनता राम साहू, तोरण साहू,श्याम रतन साहू, शंकर साहू, विष्णु साहू, अनंत राम साहू, रोमनाथ वर्मा,रवि साहू, प्रवीण साहू, हीरालाल साहू, चंदन दास, लक्ष्मी नारायण बंजारे, श्री हरी मानस परिवार से बिंदिया साहू, केशव साहू, कोमल वैष्णव, कौशल यादव, ढाल सिंग, शैलेन्द्र साहू,श्री हरि मानस परिवार,जय मां शारदा जस मंडली, जय मां शीतला सेवा समिति, जय महावीर सेवा समिति, रूपाली स्व सहायता समूह कि बहने सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]