



अंडा //
दूर्ग ग्रामीण विधानसभा व दुर्ग ब्लाक के ग्राम कोड़िया में गायत्री प्रज्ञापीठ के द्वारा 25 से 28 नवम्बर तक 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसके स्थल का भूमिपूजन 24 नबम्बर की सुबह 11 बजे होगा। जिसके बाद 2 से 3 बजे भोजन एवं दोप. 3 से 5 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया है।
कार्यक्रम के अतिथिः विजय बघेल , सांसद दुर्ग लोकसभा होंगे। अध्यक्षता दूर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर करेगे। विशेष अतिथि गजेन्द्र यादव , विधायक दुर्ग शहर रमशीला साहू , पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू , पूर्व केचिनेट मंत्री एस.पी. सिंग , समन्वयक उप जोन भिलाई धीरज लाल टांक जी, उपसमन्वयक उप जोन भिलाई लोकनाथ साहू , जिला समन्ययक गायत्री परिवार दुर्गश्रीमती पुष्या भुनेश्वर यादव , अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख , अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग राकेश हिरवानी, सभापति जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती श्रद्धा पुरेन्द्र साहू अध्यक्ष स्टील बर्तन बैंक चन्द्रभान सारथी , सरपंच नाम पंचायत कोडिया चन्द्रकुमार चन्द्राकर उपसरपंच ग्राम पंचायत कोडिया एवं समन्त पंचगण ग्राम पंचायत कोडिया नितीन शर्मा, जिला युवा अधिकारी दुर्ग श्यामलाल मेश्राम . पूर्व ट्स्टी गायत्री प्रज्ञापीठ निकुम होंगे ।
एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491