



ग्राम उरला में आयोजित तीन दिवसीय संगीतमय रामकथा के प्रथम दिवस में अहिवारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजमहँत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने जोत जलाकर अमृतमयी रामकथा का रसपान किया। सर्वप्रथम सभी देवी देवताओं के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। ततपश्चात् उरला ग्राम कि माताओ द्वारा भव्य कलश यात्रा के द्वारा विभिन्न देवा लय होते हुए गांव का भ्रमण किया गया जिसमे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कथवाचक बाल व्यास हरिश साहू के मुखारबिंद से श्री रामकथा के महत्व को बताया गया साथ ही साथ भरद्वाज़ संवाद, सती मोह, नारद मोह ठा शिव विवाह के प्रसंग को विस्तार पूर्वक बताया गया। विधायक कोर्सेवाड़ा ने कहा कि रामकथा के माध्यम से सामाजिक एवं सांस्कृतिक सदभावना जागृत होती है तथा इसके महत्व को समझते हुए ही हमारी छत्तीसगढ़ कि सरकार द्वारा राम लला योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से अभी तक हजारों लोगों ने अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया है।कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, ब्रम्ह कुमारी रवि बहन, शिवानी बहन ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर पार्वती ढिंढी,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सोहन साहू पूर्व सैनिक, जिला साहू संघ के सह सचिव रामकुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संजय मैथिल ने किया।कार्यक्रम में चंद्रशेखर साहू,श्याम रतन साहू, शंकर साहू, विष्णु साहू, अनंत राम साहू, रोमनाथ वर्मा,रवि साहू, प्रवीण साहू, श्री हरी मानस परिवार से बिंदिया साहू, केशव साहू, कोमल वैष्णव, कौशल यादव, ढाल सिंग, शैलेन्द्र साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।