सांसद विजय बघेल ने अपनी धर्मपत्नी तथा कार्यकर्त्ताओं के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

[adsforwp id="60"]

भिलाई/ दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल अपने धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल तथा सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने भिलाई स्थिति चंद्रा मोर्या सिनेमाहाल पहुंचे। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है।
सांसद विजय बघेल ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है।
सांसद श्री बघेल ने कहा कि हमारी प्रदेश की भाजपा सरकार इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

इस अवसर पर प्रमोद सिंह,श्रीमती हर्षा चंद्राकर,खेमलाल साहू,लालेश्वर साहू, लोकमनी चंद्राकर, अजय बघेल,श्रीमती तुलसी साहू,रेखराम बंछोर,अनूप चंद्राकर,पारखत साहू,शुभम शर्मा, कैलाश यादव, मोहन साहू, राजू साहू, रवि सिंगौर,सहित बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंचे थे!

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]