सरायपाली प्रवेश स्थल छत्तीसगढ़या चौक के नाम करने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन , महतारी छत्तीसगढ़ के नाम हो सरायपाली प्रवेश स्थल – जिला मंत्री भाजयुमो मयंक शर्मा

[adsforwp id="60"]

छत्तीसगढ़याओ का गौरव महतारी छत्तीसगढ़ के नाम हो सरायपाली प्रवेश स्थल छत्तीसगढ़या चौक के नाम ले जाना जाए अटल बिहारी वाजपेई को अपना आदर्श मानते हुए जिला मंत्री भाजयुमो मयंक शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ का निमार्ण अटल जी की देन है और आज भाजपा छत्तीसगढ़ में हम ने बनाया है हम ही संवारेंगे के नारे को मजबूत कर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाया है और सरायपाली भी छत्तीसगढ़ का अभिन्न हिस्सा है जहां एक भी छत्तीसगढ़ के महापुरुषों का छत्तीसगढ़ महतारी का चौक चौराहा नहीं है जो की दुखद है जिसके लिए शर्मा सरायपाली नगरपालिका छेत्र में छत्तीसगढ़या मान वंदन यात्रा भी करेंगे 15 वार्डा में भ्रमण कर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा निर्माण के लिए लोगों को जागृत करेंगे।।
यह यात्रा छत्तीसगढ़या वाद को मजबूत करेगी और पालिका चुनाव में छत्तीसगढ़या प्रत्याषी को प्रचण्ड बहुमत प्रदान करने में सहयोगी होगी

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]