खेलो इंडिया लघु केंद्र मर्रा पाटन के 5 खिलाड़ी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयनित -22 से 24 नवम्बर को जिला कवर्धा में आयोजित होगी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 21 नवम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में खेलो इंडिया लघु केंद्र मर्रा पाटन में संचालित है। उक्त केंद्र से जूनियर वर्ग में 4 बालिकाओं कु. गणेश्वरी सपहा, कु. जिज्ञासा यादव, कु. ऐश्वर्या यादव, कु. जानवी नेताम एवं 1 बालक खुमान साहू का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री विलियम लकड़ा से मिली जानकारी के अनुसार राज्य कबड्डी संघ द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 को जिला कवर्धा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए जिले का दल आज रवाना हुआ है। दल को प्रशिक्षक श्री भरतलाल ताम्रकार एवं संतोष कुमार यादव पीटीआई मर्रा के ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]