



अंडा // दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलिहापुरी में एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण के द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती योगिता चंद्राकर, श्रीमती माया बेलचंदन, श्री जितेंद्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवेंद्र देशमुख, सरपंच कोलिहापुरी ज्वाला देशमुख, जिला पंचायत सीईओ दुर्ग श्री बजरंग दुबे, जनपद पंचायत सीईओ श्री रुपेश पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विधायक ललित चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में छत्तीसगढ़ शासन अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन से छत्तीसगढ़ की महिलाओं की जीवन स्तर में सुधार हुआ है। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सभी गांव को स्वच्छ एवं शौच मुक्त करने हेतु शौचालयों का निर्माण करवाया गया, इस योजना अंतर्गत अभी तक 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बन चुके हैं ।एवं अधिकतर गांव ओ डी एफ प्लस हो चुके हैं।यह जन जागरूकता का प्रमाण है। कार्यक्रम को श्रीमती योगिता चंद्राकर एवं श्रीमती माया बेल चंदन ने भी संबोधित किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू ईट से निर्मित विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रथम स्थान पर शैलेन्द्री एवं द्वितीय निरंजना,तीसरे स्थान पर आशा देशमुख को पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नंदिनी देशमुख, द्वितीय संगीता एवं तृतीय कामिनी निषाद विजेता रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम राजेश्वरी,द्वितीय रोहिणी तथा तीसरा स्थान लक्ष्मी सेन को मिला।
जागृति शिविर में 6 गर्भवती माताओं निधि, पूजा, बागेश्वरी, किरण मानकर, दामिनी यादव, पूजा साहू की गोद भराई एवं 6 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण श्रीमती उषा झा, पर्यवेक्षक देवकी साहू ,इंदु मिश्रा, प्रमिला वर्मा ,ममता साहू, गीतांजलि भैसारे , सोनल सोनी, कंचन गौतम ,तृप्ति शर्मा सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती उषा झा परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण द्वारा किया गया।
एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️ 9179799491