जामगांव एम के दौलत वाटिका प्रांगण में श्रीगुरूभागवत तुंहर दुवारी कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अंडा // पाटन //

पाटन ब्लाक के ग्राम जामगाव एम् के दौलत वाटिका में “मड़ई प्रांगण” में स्थानीय छत्तीसगढ़ी लोक मंच अचनाकपुर और श्री गुरुभागवत एजुकेशनल ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वाधान में मंच प्रस्तुति ” श्री गुरुभागवत तुंहर दुवारी का आयोजन” हुआ। यह कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव डॉ चंद्रभानु सतपथी द्वारा रचित श्री गुरु भागवत से लिया गया है। इसमे मुख्य रूप से श्री गुरु द्वारा प्रत्यक्ष अनुभव द्वारा दी गई शिक्षा और ईश्वरीय गुण वाले भाव को धारण करके प्राणियों की सेवा करने पर आधारित है।
यह सभी धर्म, समाज के लिए उपयोगी मंचीय कार्यक्रम हुआ। जिसमे निश्चित ही ब्यक्ति को शांति के साथ पूण्य और श्री गुरु कृपावन्त हुए। कार्यक्रम में प्रमुख़ रूप से संयोजक दौलत सिह ठाकुर ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं हर्षा चन्द्राकर, उत्तर पाटन के मण्डल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर, यशवंत आडिल, ग्राम पंचायत गभरा के सरपंच रूपेश चन्द्राकर, अखिलेश चौबे, जागेश्वर चन्द्राकर सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]