



मनोज साहू मटंग —–
पाटन / इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत पूर्वी जोन अंतरमहाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन 11-13 नवंबर को कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजिक किया गया।
इस प्रतियोगिता में जोन के सात कृषि महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में भारत रत्न संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा पाटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक एवं नौ रजत पदक हासिल किए।
इस प्रदर्शन से संस्था के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया साथ ही बताए कि हमारे इस नए महाविद्यालय ने अपने इतिहास में पहली बार इतना अच्छा प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कई महाविद्यालयों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे महाविद्यालय को गौरवान्वित किया, निश्चित ही हमारा महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी सर्वोच्च प्रदर्शन करता रहेगा।
खेल प्रभारी डॉ. किरण नागराज वैज्ञानिक उद्यानिकी एवं डॉ. विनीता झोडापे ने छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि इनके इस अदभुत प्रदर्शन ने पूरे महाविद्यालय का नाम रौशन किया, ये सारे बच्चे खेलकूद के साथ साथ शिक्षा में भी अपना स्थान बनाएंगे। इस प्रदर्शन पर पूरे महाविद्यालय परिवार एवं साथी छात्र छात्राओं ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी,कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रहें!