



अंडा, 4 वर्ष में पहली बार जन भागीदारी समिति का गठन कर बैठक हुई। जन भागीदारी अध्यक्ष सुरेश साहू की मेहनत रंग लाई नए कॉलेज की लोकार्पण की हो रही है तैयारी
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निकुम में लगभग 4 करोड़ 65 लाख की लागत से बनकर तैयार हो चुकी नई कॉलेज विभागीय उदासीनता व पूर्व में जनप्रतिनिधियों के सुस्त रवेये के वजह से करोड़ों की कॉलेज सिर्फ हाथी का दांत साबित होकर रह गई थी।नवनिर्मित शासकीय स्व पुकेश्वर सिंह भारदीय कॉलेज निकुम धूल फांक रहे कॉलेज को अब कही जाकर नई पहचान मिलेगी । ज्ञात हो कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में शासकीय महाविद्यालय का अध्यक्ष बनाया तो गया लेकिन बीते 3 वर्ष तक न समिति का गठन किया गया और न ही किसी प्रकार की बैठक हुई। सिर्फ कागजों पर समिति चलती रहीं जो कि कालेज स्टूडेंट के लिए दुर्भाग्य जनक साबित हुआ ।सिर्फ उधारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बिल्डिंग निकुम में चल रहा है। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद शासकीय महाविद्यालय के नए कॉलेज अध्यक्ष सुरेश साहू बने । उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट की शिक्षा अव्यवस्था को देखते हुए समिति गठित कर निकुम कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक लिया ।वहीं शासकीय स्व पुकेश्वरसिंह भारदीय कॉलेज निकुम के सदस्यों के साथ विधायक निवास दुर्ग पहुंचकर अन्य पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष व विधायक ललित चंद्राकर को हो रही परेशानी को बताकर कर नए कॉलेज को प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथो लोकार्पण कर खोलने की मांग की। विधायक ने आश्वस्त किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों कॉलेज का श्री गणेश आगामी 25 नंबर से 30 नवंबर के बीच होगा वही निकुम साय के आने की खबर
से निकुम सहित अंचल में खुशी के लहर दौड़ गई है।
*मिले बेहतर शिक्षा ,गोल्ड मेडल देकर करेंगे ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान — सुरेश साहू
साहू जी ने कहा कि नई कॉलेज में शिफ्ट होने से कॉलेज स्टूडेंट को बेहतर शिक्षा व सुविधा मिलेगी ।वहीं ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए साइंस कॉमर्स और कला के छात्रों को प्रथम आने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित करने का अभिनव पहल इस वर्ष से किया जाएगा। इस खबर से छात्रों में खुशी के लहर है । वही विधायक से मिलने उनके निवास दुर्ग में जन भागीदारी समिति के सदस्य लिखा बेल चंदन ,दिलीप साहू, रूपाली बेलचंदन, सुमन सहित अन्य सदस्य पहुंचे।
एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️ 9179799491