आज स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल प्रांगण सेलूद में गायत्री महायज्ञ स्थल का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजन

[adsforwp id="60"]

अंडा // पाटन ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम सेलूद में आयोजित होने वाले 24 कुण्डीय यज्ञ संस्था के द्वारा आज 17 नवंबर को कार्यक्रम स्थल स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान सेलूद में दोपहर 2 बजे यज्ञ स्थल भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l जिसमें सेलूद सहित आसपास के ग्रामवासी शामिल होंगे l उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र) होंगे।अध्यक्षता लाजेश कुमार वर्मा (प्रमुख ट्रस्टी गायत्री श. पीठ आमालोरी) करेगे। विशिष्ठ अतिथि श्रीमती रमशीला साहू (पूर्व मंत्री) डॉ. दया राम साहू (पूर्व विधायक), श्रीमति हर्षा चन्द्राकर (सदस्य जिला पंचायत), श्रीमती खेमिन साहू (सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद) विशेष अतिथि एस. पी. सिंग (समनवयक उप जोन भिलाई), धीरज लाल टांक (उप समनवयक उप जोन भिलाई), लोकनाथ साहू (जिला समनवयक गायत्री परिवार दुर्ग), विशाल चन्द्राकर (प्रमुख गायत्री प्रज्ञापीठ देवबलौदा), डॉ. अरूण मढ़रिया (दक्षिण जोन समनवयक छत्तीसगढ़), डॉ. एस. के. फटिंग (प्रमुख जालबाँधा शक्तिपीठ), भागवत वर्मा (प्रमुख संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी), जीवराखन वर्मा (सं. एवं प्रमुख दानदाता गा. शक्ति. आमा.) होंगे*

एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️ 9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]