



शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ( अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम ) चरोदा विद्यालय के प्रांगण में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने फूड हेल्थ एंड हाइजीन, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशंस, नेचुरल फार्मिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट सहित विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई तथा उनके द्वारा उन विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू, धर्म प्रचारक एवं कथावाचक हरीश साहू जी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।