ग्राम पंचायत चिचा के आदिवासी गांव गोरकापार में मनाया गया बिरसा मुंडा की जयंती

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ ग्राम पंचायत चिचा के आश्रित ग्राम गोरकापार में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवम्बर 2024 को जनजाति समुदाय हेतु बिरसा मुंडा के योगदान को स्मरण करते हुए जनजाति गौरव दिवस के रुप में मनाया गया ,
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्धारा देश के सभी जनजाति बहुल्य ग्राम पंचायतों में विषेश ग्राम सभा आयोजन कर एक दिवसीय उन्मुखीकरणपर प्रशिक्षण कार्य क्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद पंचायत गुण्डरदेही के जनजाति बहुल्य ग्राम पंचायतों में चार ग्रामों को जनजाति गौरव दिवस मनाने के लिए चुना गया।

इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि , जनजाति गौरव समाज, के संभांगीय प्रवक्ता वपूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी थे। अध्यक्षता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने किया, विषेश अतिथि सरपंच चिचा लक्ष्मीनारायण, सरपंच भिलाई उमेश ठाकुर, उपसरपंच तेज राम साहू, पूर्व सरपंच बुधारू राम ठाकुर थे।
मुख्य अतिथि मंडावी ने कहा कि आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो में छ. ग. के प्रथम क्रान्ति वीर सोनाखान के राजा शहीद वीर नारायण सिंह, भगवान बिरसा मुंडा, तिलक मांझी, गुण्डाधुर का देश के लिए बहुत बड़ा योगदान थे, उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ लगान वसूली को लेकर आन्दोलन किया था जिसे दो साल के लिए रांची के जेल में डाल दिया गया और रहस्मय ढंग से उनकी मृत्यु हो गई, आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलने वाले स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वी जयंती पर पूरे भारत देश के पंचायती राज के ग्रामों में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि भारत के इतिहास में जनजातियों की संस्कृति एवम परम्परा को बनाए रखने के लिए समाज की बहुत बड़ा योगदान है जीवन यापन करने के लिए रोटी कपड़ा और मकान की आवश्यकता होती है । अतिथियों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया , जनजाति गौरव दिवस पर विषेश ग्राम सभा में शपथ दिलाई गई एवम बिरसा मुंडा के जन्म पर स्कूल एवम आंगन बाड़ी केन्द्र में वृक्ष रोपण किया गया।


इस अवसर पर कर रोपण अधिकारी आर. एन. पिस्दा, बी. एस. धुर्वे, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक कुलेश्वरी साहू, सुनीलसाहू,मिथलेश देशमुख, भूपेश साहू, आंगण बाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, महिला कमांडो लक्ष्मी बाई ठाकुर, डी डी देशमुख, अमिता नायक, अनिल मानकर, मानदाता ठाकुर, उत्तम ठाकुर, सवात ठाकुर,खेम लाल मार्गिया, पुरषोत्तम ठाकुर चम्पा लाल साहू, मन्नू साहू थानसिंह ठाकुर, सहित पंचायत प्रतिनिधि एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]