



शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ( अंग्रेजी /हिन्दी माध्यम ) चरोदा मे बाल दिवस के शुभ अवसर पर आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चो एवं टीचरों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न पकवानों एवं गेम्स के विभिन्न स्टाँल लगाये थे जिसका सभी बच्चो , पालकगण, शिक्षकगण,जन प्रतिनिधि एवं नागरिक गणों ने भरपूर आनंद उठाया।