



पाटन, भारत रत्न संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा के बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रेवेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में रावे/ रेडी कार्यक्रम 2024- 25 का उन्मुखीकरण कार्यक्रम चयनित ग्राम मटंग में संचालित है!
इस दौरान रावे के छात्रों ने कीटनाशक बनाने की विधि एवं महत्व को बताया!
गाँव के घनश्याम पटेल के बाड़ी में जाकर मिर्ची तथा लहसुन का घोल बनाकर सब्जीयों में छिड़काव किया! जिससे होने वाले कीट के प्रकोप पर नियंत्रण पाये जा सकता है!
इस अवसर पर होमलाल वर्मा,संतोष साहू,सियाराम यादव, कुमार निर्मलकर, बिसंतीन हिरवानी , सुशीला साहू,गोदावरी चंद्राकर व छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!