



कोसमी में मनाया गया कबीर सत्संग
गुण्डरदेही/ ग्राम कोसमी में विवेक दास सारवा की पुण्यतिथि पर परम पूज्य सन्त रूपेन्द्र दास शास्त्रीद्वारा कबीर सत्संग की आयोजन किया गया, इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश्वर साहू, गौतम दास सर्वा, पुराणिक साहू, रमेश साहू, खिलेश साहू, मनोज साहू, चन्दन दास सर्वा , चमेली साहू उपस्थित थे