निकुम की बेटी बनी उपनिरीक्षक पूरे गांव में खुशी की लहर मुस्लिम एकता मंच ने उनके गृहग्राम पहुंच कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

[adsforwp id="60"]

अंडा //
दुर्ग जिला व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के दुर्ग ब्लॉक में स्थित ग्राम निकुम के मध्यमवर्गीय परिवार से जुबेर खान के सुपुत्री रुखसाना बानो का चयन पुलिस उप निरीक्षक ( एस आई)के पद पर हुआ है।
सुश्री रुखसाना बानो की सफलता व गौरवमयी उपलब्धि पर ग्राम व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है । गांव के ही ग्रामीणों ने बताया कि रुखसाना बचपन से ही मेधावी व होनहार रही है । ए पी एकेडमी दुर्ग कोचिंग में सेंटर में पढ़ाई संपन्न हुई है ।


रुकसाना बानो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,भाई-बहन ,समस्त गुरुजनों ,शुभचिंतकों एवं ईस्ट मित्रों को दी है।

रुखसाना बानो की इस कामयाबी पर मुस्लिम एकता मंच पाटन व दूर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय मंच के पदाधिकारी व सदस्यों ने उनके गृह ग्राम पहुंचकर रुखसाना बानो की उपलब्धि पर सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र व गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।इस अवसर पर मुस्लिम एकता मंच के सदर डॉक्टर रहीम खान ,सफीर खान सचिव ,चांद खान संयोजक, शकील खान संरक्षण ,शरीफ भाई नायब सदर ,मो यूसुफ खान मीडिया प्रभारी ,मोहम्मद फैजान खान व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]