



,, जरवाय में सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संझा की प्रस्तुति हुई,,
गुण्डरदेही /ग्राम जरवाय में मातर उत्सव के शुभ पावन पर्व पर ग्रामवासियो के सहयोग से जरवाय के सरपंच जनक साहू एवम मोनू सेन के तत्वधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम ममता सिंदे कृत सुर संझा दुर्ग की प्रस्तुति हुई इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवम महामंत्री थानसिंह मंडावी थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पटेल नरेन्द्र साहू ने किया, विशेष अतिथि सरपंच जनक साहू, मोनू सेन, पूर्व सरपंच घना राम साहू, भाजपा नेता योगेश्वर साहू, दिलेश्वर साहू, टोमन साहू थे, मुख्य अतिथि मंडावी ने कहा की छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवम परम्परा को बनाए रखने के लिए भाई चारा व समरसता बढ़ाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाती है यही हमारी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक एवम धरोहर है इस अवसर पर नीतीश राजा, लोक गायक यशवन्त सिंदे, ओमप्रकाश यादव, रघुनंदन ठाकुर, बासुरी वादक मानक साहू, चेमन साहू, सुरेश भारती, हेमन्त सेन, मनीष सेन, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे