



पाटन, पाटन नगर पंचायत के सबसे व्यस्तम मार्ग दुर्ग से अभनपुर मार्ग मे पुराना बाजार चौक से खोरपा मार्ग आजकल बहुत व्यस्त व भीड़भाड़ होने के चलते आए दिन दुर्घटना घट रही है, अभी कुछ देर पहले ही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा के द्वारा एक गाय को टक्कर मार दिया गया जिससे गाय का एक पैर पूरी तरह से छत विक्षत हो गया है, पाटन के व्यस्तम मार्ग पर लोड भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध होने के बावजूद भी ये वाहने बेधड़क दौड़ रही है जिसपर लगाम लगाने शासन प्रशासन लाचार नजर आ रही है.