



गुण्डरदेही/ ग्राम भरदाखूर्द में मातर उत्सव पर यादव समाज द्वारा सहाड़ा देव स्थल पर दोपहर में गौ माता की पूजा पाठ करके मातर उत्सव भ्रमण किया गया एवम रात्रि में कर्मचारी समिती द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,, नवा किसान,, भिलाई के संचालक पुष्पा शंकर साहू ने अपना प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि व महामंत्री थानसिंह मंडावी जी का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया
मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक एवम परंपरा को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ में बारह महीने में छत्तीस प्रकार की त्यौहार मनाया जाता है जिसमें सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली को मानते हैं
इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाधयक्ष हेमन्त साहू, डोमार मंडावी, चेतन पवार, सहज सेन, बसन्त साहू, लोकेश साहू, बलदाऊ साहू, भूपेश साहू, रामाधार साहू, नारायण मंडावी, टिकेश्वर साहू, भुषण साहू, दिलेश्वर निषाद, विक्रम साहू, सुभाष साहू, रेवा राम साहू, उपसरपंच दशरथ साहू, धनंजय साहू, श्रवण निषाद, ठाकुर राम सेन डा डोमन साहू, दिलेश्वर साहू, अशोक साहू, रेमन साहू, खेमनाथ साहू, रूपलाल साहू सहित कर्मचारी अधिकारी एवम समस्त ग्रामवासीयो का विषेश सहयोग रहा। ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का रात भर आनद उठाया