आज गभरा में मातर मिलन व लोकार्पण समारोह मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगें

[adsforwp id="60"]

अंडा , पाटन ब्लाक के ग्राम गभरा में आज 4 नवंबर को मातर मिलन एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन रखा गया है। लोकार्पण समारोह सन्ध्या 5 बजे होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक पाटन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन करेगे।विशेष अतिथि अश्वनी साहू पूर्व अध्यक्ष मंडी बोर्ड दुर्ग, देवेन्द्र चन्द्रवंशी उपाध्यक्ष अनपद पंचायत पाटन.श्रीमती डाकेश्वरी धनकर सदस्य जनपद पंचायत पाटन रमेश कुरें सेक्टर प्रभारी भोलाराम साहू अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज गभरा व गणेश निषाद अध्यक्ष स्थानीय विषाद समाज गभरा होंगे।जिन नवनिर्मित भवनो का लोकार्पण होगा।उसमें प्रमुख़ रूप से सामुदायिक साहू भवन
एवं सामुदायिक निषाद भवन शामील है।
रात्रिकालिन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ी लोक कला नाचा पाटी ग्राम-मानपुर (पटेवा), जिला महासमुन्द का कार्यक्रम होगा। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत गभरा के सरपंच
रुपेश चन्द्राकर ने दी‌ है।

Md. Yousuf .✍🏾✍🏾

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]