



अंडा // जनपद दुर्ग के गौरव ग्राम अंडा मेंआज गौरा गौरी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
जिसमें ग्रामीणों ने विधिवत पूजा पाठ कर शोभायात्रा गांव में गली भ्रमण करते हुए गांव शीतला तालाब ( बड़े तरिया ) में
विसर्जित किया गया ।
गांव की सरपंच उमादेवी चंद्राकर ने ईशर गौरी गौरा और दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
और लोगों से सालीनता व उत्साह पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की।
एम. डी. युसुफ खान
दुर्ग जिला ब्यूरोचीफ
Ⓜ️ 9179799491