



पाटन, पाटन ब्लाक के ग्राम औरी में आज 1 नबम्बर को बहुउद्देशीय आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से लगातार 24 वे वर्ष छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं मंडाई मेला का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम मे सुबह 10 बजे से कलश यात्रा, दोपहर 12 बजे से गांव के देवी देवताओं की पूजा अर्चना ,दोपहर 2 बजे से गांव के महिलाओ एवं बच्चों का खेलकुद, शाम 5 बजे बच्चों का रिकार्डिंग डांस ,रात 8 बजे अतिथि आगमन एवं सम्मान समारोह पुरूषकार वितरण, रात्रिकालिन बेला में 9.30 बजे से छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम शिव भोला नाच पार्टी करमतला (जालबांधा ) जिला खैरागढ़ की प्रस्तुति होगी । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन) होगे। अध्यक्षता मोनू साहू (सभापति जिला पंचायत दुर्ग ) करेगे। विशेष अतिथि देवेन्द्र चंद्रवंशी ( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन) , महेन्द्र वर्मा (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन) होंगे ।
एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️ 9179799491